Elections 2024 : गुजरात में Congress पार्टी को लगा तगड़ा झटका, BJP में शामिल हुए रोहन गुप्ता
Election news: बीजेपी(BJP) में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता कहते हैं की एक संचार प्रभारी है जिनके नाम में राम है, उन्होंने हमसे सनातन का अपमान होने पर चुप रहने को कहा था परंतु मेरे को इस बात का बुरा लगा, देश के नाम (alliance)प्रगठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें देश विरोधियों को शामिल किया गया था।
hrnewshub digitaldesk: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका(Loksabha elections) लोकसभा के चुनाव से पहले कांग्रेस के आगे एक और आ गई बड़ी मुश्किल, कांग्रेस के नेता रोहन गुप्ता भाजपा में हुए शामिल, पिछले महीने 22 मार्च को रोहन गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा(Rohan Gupta resigns from Congress party) दिया था, उनका कहना था कि पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक कांग्रेसी नेता पर लगातार अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाया था, आईए इस खबर के बारे में थोड़ा और डिटेल से जानते हैं...
रोहन गुप्ता(ROHAN GUPTA): रोहन गुप्ता का कहना था, मैं नवरात्रों में बीजेपी(BJP) में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूं मैं बिना किसी उम्मीद के देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देना चाहता हूं, रोहन ने आगे कहा मैं पिछले 15 साल तक कांग्रेस में था और जबकि मेरे पिता 40 साल तक कांग्रेस में रहे बिना किसी उम्मीद के हमारे परिवार ने कांग्रेस के लिए बहुत कार्य किया। लेकिन कांग्रेस पार्टी में हमारा अपमान व स्वाभिमान को कुचला जा रहा था इसलिए मैंने कांग्रेस को छोड़ने का फैसला लिया।
Social media platform: रोहन गुप्ता ने अपने (social media accounts)सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए कहा मेरे पिताजी गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे और मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में (Ahmedabad former MP)अहमदाबाद पूर्व सांसदीय क्षेत्र में अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं, रोहन ने एक पत्र के जरिये गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष(Shaktisingh Gohil) शक्तिसिंह गोहिल को अपना नाम वापस लेने की जानकारी दे दी है।"और उन्होंने आगे पोस्ट में लिखा था कि वह अपने जीवन का एक और कठिन निर्णय लेने जा रहे हैं, उन्होंने 15 साल तक (congress party)कांग्रेस पार्टी में कार्य किया वह अब वह इस पार्टी को इस्तीफा देना चाहते हैं।