ipl 2024: गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद पर दर्ज की जीत, कुछ ऐसा रहा स्कोर बोर्ड
ipl update: आईपीएल ( Indian Premier League) 2024 में कल यानी 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल की मैच में गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद पर दर्ज की अपनी शानदार जीत जानिए मैच के बारे में और क्या रहा स्कोर बोर्ड.....
hrnewshub digitaldesk: जैसा कि हम जानते हैं कि आईपीएल 2024 शुरू हो चुके हैं और कल का मैच यानी 10 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल (RAJASTHAN ROYALS) किंग के मैच जो सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम (Sawai Mansingh Indoor Stadium) मैं था। मैच में टॉस गुजरात टाइटंस ने जीता और बॉलिंग (BOWLING) करने का निर्णय लिया। इसी के साथ पंजाब रॉयल किंग में पहले बॉलिंग की और बाद में बैटिंग जिसके चलते गुजरात टाइटं यह मैच जीत (gujrat titans won the match) गई। गुजरात टाइटंस का गठन 25 अक्टूबर 2021 को हुआ था। शुभ्मन गिल (Shubman Gill) इस टीम के कप्तान है और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) कोच है।
क्या रहा स्कोर बोर्ड
आईपीएल 2024 की 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और रॉयल राजस्थान की मैच में लास्ट गेंद पर चौका मार कर राशिद खान ने गुजरात टाइटंस को जीत दिलवाई और राशिद खान (Rashid Khan) को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना (player of the match) गया। मैच का ओवरऑल स्कोर बोर्ड (scoreboard) कुछ इस प्रकार रहा.....
राजस्थान रॉयल्स
Riyan Parag
76 (48)
Rashid Khan
1/18 (4)
Sanju Samson
68* (38)
Umesh Yadav
1/47 (4)
Yashasvi Jaiswal
24 (19)
Mohit Sharma
1/51 (4)
गुजरात टाइटंस
Shubman Gill
72 (44)
Kuldeep Sen
3/41 (4)
Sai Sudharsan
35 (29)
Yuzvendra Chahal
2/43 (4)
Rashid Khan
24* (11)
Avesh Khan
1/48 (4)
इस मैच के बाद अब आईपीएल की टीमों की सीरीज में गुजरात टाइटंस ने छठे नंबर पर अपने जगह बनाई और राजस्थान रॉयल्स अभी आईपीएल की टीमों में सबसे ऊपर है।
1.RR
2.KKR
3.LSG
4.CSK
5.SRH
6.GT
7.PBKS
8.MI
9.RCB
10.DC