National Convener: एक साधारण किसान के बेटे को बनाया भारतीय युवा कांग्रेस के रिसर्च विभाग मैं राष्ट्रीय संयोजक व सह प्रभारी
poltics news : जैसा कि हम देखते हैं कि आज कोई भी पॉलीटिकल पार्टी (political party) अपना किसी भी भी प्रकार का पद किसी भी नेता के रिश्तेदार या दोस्त आदि को देती है लेकिन भारतीय युवा कांग्रेस ने एक साधारण किसान के बेटे को रिसर्च विभाग मैं राष्ट्रीय संयोजक व सह प्रभारी (National Convener and Incharge) बनाया। आईए जानते इसके बारे में.....
hrnewshub, digital desk :हरियाणा (Haryana) के एक साधारण व किसान परिवार के बेटे सतीश फरमाना को राष्ट्रीय संयोजक व सह प्रभारी (National Coordinator and Co-Incharge) दिल्ली युवा कांग्रेस के रिसर्च विभाग (Research Department of Youth Congress) में नियुक्त किया गया। सतीश गांव फरमाना खास के निवासी है तथा वह पिछले 12 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। गांव फरमाना खास में साधारण किसान परिवार के बेटे सतीश फरमान को युवा कांग्रेस में नई जिम्मेवारी मिलने पर खुशी का माहौल है।
किसान पुत्र सतीश फरमाना का कहना है कि
'मैं अपने मनपसंद काम को विश्वास और लगन से करता हूँ, बाकि सब चीजे अपने आप हो जाती है। प्रकृति हर पल हर जगह हर काम में हमारे साथ है। धन्यवाद। '
इसी के साथ युवा कांग्रेस के रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने आशा व्यक्त की है कि वह एक वरिष्ठ नेताओं (Senior Leaders) के साथ मिलकर अनुशासन में रहे कार्य करते हुए युवा कांग्रेस के रिसर्च विभाग को एक नहीं ऊर्जा प्रदान करेंगे। युवा कांग्रेस आपकी रिसर्च विभाग में राष्ट्रीय संयोजक व सह प्रभारी दिल्ली बनाए जाने पर सतीश ने कांग्रेस पार्टी (Congress party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) जी, सांसद राहुल गांधी जी(Rahul Gandhi), महासचिव प्रियंका गांधी जी (Priyanka Gandhi), युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी.जी, रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव जी, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी (dipendra Singh hudda) वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद किया।