Heinrich Klaasen: इस IPL 2024 के सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाला प्लेयर, सिर्फ 3 मैचों में 17 छक्के ठोक दिए हैं, बॉलर्स भी सहम गए
IPL 2024 NEWS: इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 15 मुकाबला हो चुके हैं, इस आईपीएल में बहुत से युवा खिलाड़ियों ने जमकर खेल कर, लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है, टूर्नामेंट के चलते एक ऐसे बल्लेबाज सामने आया है जिसने तीन मैचों में 17 छक्के जड़ दिए....
hrnewshub digitaldesk: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के विस्फोटक बल्लेबाज (henarik klaasen) हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2024 में शानदार लय में हैं, और गजब की बात तो यह है कि अब तक इस प्लेयर ने केवल तीन मैच खेले हैं, और इन तीन माचो में हेनरिक ने 17 छक्के मार दिए और इसी के साथ वह आईपीएल के इस (ipl season)
सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए व सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हेनरिक अब भी तीसरे नंबर पर है.....
IPL MATCH: हेनरिक क्लासेन पहले मैच से ही गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में लगे हुए हैं, उन्होंने 3 मैचों में 167 रन बना दिए हैं, इस मैच के दौरान क्लासेन का स्ट्राइक रेट 219.73 का रहा। वह दो अर्धशतक भी ठोकने में कामयाब रहे हैं, इतनी स्ट्राइक रेट (strike rate) से ही क्लासेन लोगों के दिलों में छा गए।
मुंबई के खिलाफ खेला था हेनरिक क्लासेन:
हेनरिक ने मुंबई के खिलाफ टीम के दूसरे मैच में आतिश पारी खेल कर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए, क्लासेन के बल्ले से 34 गेंदों में तूफानी नाबाद 80 रन निकले थे, जिसमें 7 छक्के और 4 चौके भी शामिल रहे व हेनरी और अन्य टीम के प्लेयर्स ने मिलकर 277 रन बनाए थे, जोकी (Hyderabad) हैदराबाद ने (IPL season) आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, हैदराबाद का अगला मैच 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर होगा।
Heinrich Klaasen biography: हेनरिक क्लासेन एक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर है, इनका जन्म 30 जुलाई 1991 में हुआ था, Heinrich Klaasen को 2015 अफ्रीका टी 20 कप के लिए उत्तरी क्रिकेट टीम में खेलने के लिए शामिल किया गया था,
और IPL में हेनरिक क्लासेन सन राइजर्स हैदराबाद (Sun Risers Hyderabad) के लिए खेलते हैं, और हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की मदद से (Indian Premier League) आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।