Hr News Hub

Cyber crime: इन नंबरों से आए WhatsApp Call तो हो जाएं सावधान,पढ़ लो नहीं तो पछताओगे

WhatsApp call alert: आज के इस डिजिटल युग में लोग काफी तरक्की कर रहे हैं, लेकिन तरक्की के साथ काफी लोग साइबर क्राइम का शिकार बन रहे हैं, कॉल और मैसेज के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, आईए नीचे खबर में जानते हैं कि इन साइबर क्राइमो से कैसे बचा जाए......

 | 
Cyber crime: इन नंबरों से आए WhatsApp Call तो हो जाएं सावधान,पढ़ लो नहीं तो पछताओगे

hrnewshub digitaldesk: आजकल ऑनलाइन बहुत से फ्रॉड (online frauds) होने लगे हैं, इनको देखते हुए सरकार ने (whatsapp users) व्हाट्सएप यूजर्स को चेतावनी दी है कि यदि आपके पास कुछ खास नंबरों से कॉल आती है तो आज हम आपको बताएंगे कि इनसे कैसे बचा जाए...

WhatsApp call fraud: सरकार ने नागरिकों के पास कुछ नंबरों से आने वाली कॉल के बारे में एक एडवाइजरी जारी की है, (Telecom Ministry) टेलीकॉम मंत्रालय के मुताबिक, ये कॉल्स नागरिकों को मिल रही हैं,जिसमें DoT के नाम पर कॉल करने वाले मोबाइल यूजर्स को धमकी देते हैं कि उनका मोबाइल नंबर काट दिया जाएगा,ये कॉलर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धमकाते हैं कि उनके नंबर का गलत इस्तेमाल कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा रहा है, यह कार्यप्रणाली उसी तरह है जैसे सीबीआई से संबंधित (cyber crime) साइबर क्राइम में यूजर्स को धमकी दी जाती है, जिसमें अपराधी (CBI officer) सीबीआई ऑफिसर होने का दावा करता है, कि उनके नाम पर कुछ (receive invalid package) अवैध पैकेज प्राप्त हुआ है, ये मोबाइल नंबर जैसे +92-xxxxxxxxxx -- सरकारी अधिकारियों के रूम में लोगों को कॉल करते हैं और उनके साथ धोखा करते हैं।

कैसे इस धोखे से बचा जाए (How to avoid online fraud): अगर आप भी ऐसी कॉल से सावधान रहना चाहते हैं तो इसका एक ही तरीका है। DoT के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की मानें तो आपको ऐसे किसी भी नंबर पर पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए, सरकार के द्वारा फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने के लिए ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं विदेशी नंबरों के अलावा कुछ कॉल्स भारतीय नंबरों से भी आती हैं। इसमें यूजर्स से कहा जाता है कि उनका नंबर कटने वाला है फिर उनसे कुछ (personal information) पर्सनल जानकारी ली जाती है ऐसा नहीं करने की स्थिति में यूजर्स पर सख्त कार्रवाई करने की धमकी भी दी जाती है।


ऐसे फ्रॉड की शिकायत कहां करें: अगर आपके साथ भी कोई (online fraud) ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो तुरंत (Sanchar Saathi Portal) ‘संचार साथी पोर्टल’ पर जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको ‘Report Suspected Fraud Communication Chakshu’ ऑप्शन पर जाना होगा, मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और वेरिफिकेशन के बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।


या फिर आप कॉल करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, शिकायत दर्ज करवाने का नंबर (cyber crime helpline number) 1030 है, इस नंबर पर कॉल करके आप के साथ हुए फ्रॉड की जानकारी देकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।