Hr News Hub

Drinking Alcohol In Car: क्या खड़ी कार में शराब पीना है अपराध? हम फिर भी इसमें बैठकर शराब पी सकते हैं या नहीं

Motor vehicle act: कई लोगों का यह मानना है कि हम अपनी कर में बैठकर शराब पी सकते हैं, कार एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है, तो अब सवाल यह बनता है कि कार में शराब पीना कानूनी है, या गैर कानूनी? एक्सपर्ट से जाने पूरा सच....
 | 
Drinking Alcohol In Car: क्या खड़ी कार में शराब पीना है अपराध? हम फिर भी इसमें बैठकर शराब पी सकते हैं या नहीं

hrnewshub digitaldesk: हम सभी जानते हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध है अगर हम शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे तो हमें कानून सजा दे सकता है, (drinking in a parked car) लेकिन क्या खड़ी गाड़ी में शराब पीना कानून अपराध है या नहीं, क्या आप भी अपने दोस्तों के साथ शराब पीने का प्लान आपको सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकता है. जी, हां अक्सर जगह न मिलने के कारण कुछ लोग (car parked on the roadside) सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके दोस्तों के साथ शराब पीना शुरू कर देते है, आम तौर पर सुनसान रास्तों पर यार- दोस्तों के साथ बीयर पार्टी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, लिए नीचे खबर में पढ़ते हैं पूरी जानकारी....

 

क्या कार के अंदर शराब पीना है अपराध?

यदि आपकी कार खड़ी है और आप उसके अंदर शराब पी सकते हैं इसका जवाब हां और ना दोनों है, दरअसल, (drinking alcohol in the car) खड़ी कार के अंदर शराब पीना अपराध है या नहीं, इस बात पर निर्भर है कि आपकी कार कहां खड़ी है। यदि आपकी (car is a private place) कार प्राइवेट प्रॉपर्टी जैसी गैराज,घर की बाउंड्री के अंदर है तब इसमें बैठकर शराब पी सकते हैं लेकिन अगर आपकी गाड़ी किसी सड़क के किनारे, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर खड़ी है या किसी अन्य (government place) सरकारी जगह या किसी और के प्राइवेट प्लेस (private place) पर खड़ी है, तो आप गाड़ी में बैठकर शराब नहीं पी सकते, यह कानूनी अपराध (legal offense) है।

क्या है सजा का प्रावधान (provision of punishment) : कोई व्यक्ति (drunk driving) नशा करके गाड़ी चलाता है या कोई और नशीले पदार्थ का सेवन करके गाड़ी चलाता है तो उसे कानून इसका जुर्माना भरना पड़ सकता है, (getting caught driving under the influence) अगर आप भी नशा करके गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं तो पुलिस आप पर 10,000 रूपए का चालान और 6 महीने के लिए जेल मैं डाल सकती है, और अगर आप दूसरी बार नशा करते हुए पकड़े जाते हैं तो चलन 15,000 रुपए का होगा और जेल 2 साल की होगा पहले ड्रिंक एंड ड्राइव पर चालान की राशि 2,000 रुपये थी, जिसे अब बढा 10,000 कर दिया गया है, नशा करके गाड़ी चलाने वालों के लिए यह कानून पूरे देश में सबके लिए बराबर है।