Dangerous road of India : देश की ये कुछ सड़के है सबसे खतरनाक, इनपर गए तो एक्सीडेंट पक्का
hrnewshub, digital disk : आम सड़के तो आपने बहुत देखी होगी लेकिन पहाड़ों की सड़क बहुत ही डेंजरस (Dangerous road of India ) होती हैं बहुत से लोग घूमने के लिए पहाड़ों पर जाते हैं और पहाड़ों पर जाने के लिए बहुत ही टेडी-मेढ़ी और ऊंची सड़के बनाई जाती है जो बहुत ही डेंजरस होती है, काफी बार इन पर गाड़ी चलाने से व्यक्तियों की जान तक चली जाती है आईए नीचे खबर में देखें कि कौन सी वह सबसे डेंजरस (road of India )सड़के हैं।
हिमाचल: पूरे भारत से हिमाचल में लोग घूमने के लिए आते हैं और जैसे-जैसे हिमाचल के पहाड़ों पर जाते हैं तो रोड उतनी ही खतरनाक होती जाती है ऐसी एक सड़क हिंदुस्तान तिब्बत रोड पर है जो बहुत ही उबड़ खाबड़ है और खतरनाक भी है एडवेंचर एक्सपीरियंस (Adventure Experience) के लिए लोग यहां पर आते हैं, माना जाता है कि पूरे भारत की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक सड़क यही है।
कली हिल्स रोड: तमिलनाडु में बनी कुली हिल्स रोड को डेथ रोड के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस सड़क पर बहुत से हादसे हो चुके हैं और दिन प्रतिदिन इनकी कागार बढ़ती ही जा रही है बहुत से लोगों ने इस सड़क पर अपनी जान गवाई है, इस सड़क पर कुल 100 घटक मोड है, बारिश के समय में तो यह और भी खतरनाक हो जाती है, इसलिए भारत की सबसे डेंजरस रोड में से एक कुल्लू हिल्स रोड (Kullu Hills Road)को माना जाता है।