Hr News Hub

Case Limit: बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि हम घर पर कितना कैश रख सकते हैं अधिकतम लिमिट क्या होती है?

Case Limit: बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि हम घर पर कितना कैश रख सकते हैं अधिकतम लिमिट क्या होती है? कैश रखने की, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि इनकम टैक्स के नए नियम आए हैं, जिनके द्वारा हमें पता लग जाएगा की कैश की लिमिट हुई ते आईए नीचे खबर में जानते हैं कि कितनी लिमिट है, घर पर कैश रखने की ।  
 | 
Case Limit: बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि हम घर पर कितना कैश रख सकते हैं अधिकतम लिमिट क्या होती है?

hrnewshub digitaldesk: सरकार के द्वारा (withdraw black money) काला धन निकालने के लिए ही नोटबंदी की गई थी और बहुत से लोगों  के पास काला धन है   जिनका उन लोगों के पास उसे धन का कोई हिसाब नहीं है  ना ही वे लोग उसका टैक्स भरते हैं,  ऐसे में सरकार ने नियम बना है कि जो कैश आपके घर पर है उसे कैश का आपके पास पूरा-पूरा हिसाब होना चाहिए और अगर अधिक कैश है, तो उसका टैक्स पे करना चाहिए कैश रखने पर कोई लिमिट नहीं है बस आपको उस कैश का पूरा पूरा हिसाब होना चाहिए कि आपकी कमाई का स्रोत  क्या है, और आप (evading taxes) टैक्स चुरा रहे हैं या नहीं इसका जवाब आपसे मांगा जा सकता है।

 

 

 case limit at home: लेन-देन पर होती है लिमिट यह जानना भी है बहुत जरूरी: (RBI) आरबीआई के अनुसार एक बार में 50000 रुपए से ऊपर के कैश को (Deposit or Withdrawal) डिपॉजिट या विड्रोल करने पर हमें (pen card) पैन कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है, इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल की त सीमा 10 लाख अपने सेविंग अकाउंट में रखता है 


तो उसे उस राशि पर मिलने वाला ब्याज को मिलाकर वह सीमा 10 लाख के ऊपर मानी जाएगी जो कि (Income tax department) आयकर विभाग के नियम के अनुसार टैक्सेबल है, और अगर हमे  10 लाख रुपए से अधिक की (FD) है तो हमें उन रुपए का हिसाब और टैक्स देना पड़ेगा, इसके अलावा अगर हम (online) ऑनलाइन ₹200000 से अधिक (transaction) ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसका भी हमें टैक्स देना पड़ता है।