Hr News Hub

फोन चोरी होने पर किस तरह करें phone pay, Google payऔर UPI सर्विस को बंद, समझ ले पूरा प्रोसेस

UPI ID Block : अक्सर आपने देखा होगा कि कई बार भीड़भाड़ के इलाके में या फिर कई बड़े शहरों में फोन चोरी होने की संभावनाएं (Possibilities of phone theft) ज्यादा रहती है। ऐसे में अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हादसा हो जाए तो क्या आप जानते हैं कि आप किस तरह अपने गूगल पर फोन पर और किसी अन्य यूपीआई सर्विस को कैसे बंद (How to stop UPI service) कर सकते हैं। आइए खबर मैं आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी प्रक्रिया।
 | 
फोन चोरी होने पर किस तरह करें phone pay, Google payऔर UPI सर्विस को बंद, समझ ले पूरा प्रोसेस

hrnewshub, digital desk : यूपीआई बेस्ड पेमेंट सर्विस (UPI based payment service) जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम और चलत तेजी से बढ़ा है। हर तरह के काम ऑनलाइन पेमेंट से हो रहे हैं। बढ़ती तकनीकों के साथ-साथ धोखाधड़ी के मामलें भी हर रोज सामने आते रहते है, ऐसे में कई बार आपने सुना होगा की मोबाइल फोन चोरी होने पर कई चोर आपकी यूपीआई ID का गलत इस्तेमाल (Misuse of UPI ID) कर लेते है और आपको खाता खानी कर देते है, ऐसे में अगर आप भी कभी इनका शिकार हो जाएं तो क्या आप जानते है की किस तरह आप अपनी UPI ID को ब्लॉक कर सकते है। 


ऑनलाइन पेमेंट आज के समय में इंडिया में आम हो गया है, इस समय देश में लोग कैश कैरी करने से बेहतर ऑप्शन यूपीआई से भुगतान (payment through upi) करना पसंद करते हैं, एक तो इसमें खुल्ले पैसे का झंझट (change issue) नहीं होता। दूसरा आपको हमेशा अपने साथ वॉलेट या पर्स टांग कर चलने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन पेमेंट के लिए बस आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए और आप इसी के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके मनचाही अमाउट का भुगतान कर सकते हैं।


कई बार देखा गया है की अगर हमारा फोन किन्ही गलत हाथों में चला जाता है तों हमे अपने बैंक बैलेंस से हाथ धोना पड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे अपनाकर आप चंद मिनटों के अंदर अपनी UPI ID को ब्लॉक कर सकते है। आइए जानते है खबर में पूरा प्रोसेस...


इस तरह ब्लॉक करे Google Pay ID
सबसे पहले किसी फोन से 18004190157 नंबर डॉयल करें।
इसके बाद कस्टमर केयर को पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी देनी होगी।
एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल फाइंड माय फनो को किसी पीसी या फिर फोन पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद गूगल पे के सारे डेटा को रिमोटली डिलीट करना होगा। इसके बाद आपका गूगल पे अकाउंट अस्थायी तौर पर ब्लॉक हो जाएगा।
अगर आप iOS यूजर्स हैं, तो find my app और अन्य ऐपल अथॉराइज्ड टूल से सारा डेटा डिलीट करके गूगल पे अकाउंट ब्लॉक कर सकते हैं।


इस तरह ब्लॉक करे Phone Pay ID
सबसे पहले 02268727374 या फिर 08068727374 नंबर पर कॉल करें।
जिस मोबाइल नंबर से यूपीआई आईडी लिंक है, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करें।
ओटीपी पूछने पर आपको सिम कार्ड और डिवाइस खोने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको कस्टमर केयर से कनेक्ट किया जाएगा, जहां से आप कुछ जानकारी देकर यूपीआई आईडी ब्लॉक कर सकते हैं।

इस तरह ब्लॉक करे  Paytm Upi ID
 पेटीएम बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।
इसके बाद Lost Phone ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
यहां आपको खोए हुए फोन के नंबर को दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा।
फिर आपको  लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
इसके बाद PayTM की वेबसाइट पर जाएं और 24×7 हेल्फ ऑप्शन सिलेक्ट करें।
इस तरह आप Report a Fraud या फिर Message Us ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
फिर आपको पुलिस रिपोर्ट समेत कुछ डिटेल देनी होगी। सारी डिटेल की जांच के बाद आपके पीटीएम अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा।