Hr News Hub

BYJU'S CRISIS: बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर की 80,000 करोड़ की कंपनी खड़ी, साल भर में बिगड़ गया खेल, करोड़ों रुपए की नेटवर्थ एकदम से हुई जीरो

Story of Byju Raveendran Rise And Fall: एक समय पर बायजू (Byju's) ने बच्चों को ट्यूशन पढ़कर कर दी थी करोड़ की कंपनी खड़ी और टीम इंडिया की जर्सी पर बायजू (Byju's) का लोगो हुआ करता था व (bollywood actress)बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेत्री इस कंपनी का विज्ञापन करते थे कंपनी एडटेक सेक्टर की सबसे बड़ा जहाज बन चुकी थी, लेकिन दिन फिरने में सालभर का वक्त भी नहीं लगा।

 | 
BYJU'S CRISIS: बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर की 80,000 करोड़ की कंपनी खड़ी, साल भर में बिगड़ गया खेल, करोड़ों रुपए की नेटवर्थ एकदम से हुई जीरो

hrnewshub digitaldesk:   बायजू रविंद्रन की कंपनी खतरे में जूझ रही है,कंपनी की वैल्यूएशन (company valuation) सालभर में घटकर 22 अरब डॉलर से 1 अरब डॉलर पर आ गई है, कैसे कोई कंपनी एकदम से इतनी गिर सकती है इसका उदाहरण इस समय दिग्गज एडटेक फर्म बायजूस (Byju's) है। फिलहाल, लंबे समय से ये कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही है, कर्मचारी की सैलरी तक के पैसे नहीं है,अब बायजूस को एक और बड़ा झटका लगा है। (Forbes Billionaires) फोर्ब्स की अरबपतियों नई लिस्ट में बायजूस के फाउंडर बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) की नेटवर्थ जीरो यानी शून्य आंकी गई है, रविंद्रन 1 साल पहले युवा अरबपतियों में गिनती होती थी।

 


एक साल में कैसे बर्बाद हुए बायजू रविंद्रन Byju's  downfall: एक साल पहलेरविंद्रन का (BYJU'S NETWORTH) नेटवर्थ करीब 2.1 अरब डॉलर यानी करीब 17545  करोड़ रुपये था, एक साल में हालात ऐसी हुई कि उनकी दौलत जीरो हो गई है, रविंद्रन ने यह कंपनी अपनी नौकरी छोड़कर शुरू की थी परंतु आज यह कंपनी डूबने की कगार पर है, कोरोना के बाद शुरू हुआ (Bad phase of BYJU'S company) कंपनी का बुरा दौर,कोरोना के बाद जैसे ही स्कूल-कॉलेज खुलने लगे कंपनी को बड़ा झटका लगा,छात्रों ने (Started leaving BYJU'S) बायजू को छोड़कर जाने लगे,उसी समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी,इससे कर्ज लेना महंगा हो गया। इसके अलावा (BYJU'S ASSOCIATE COMPANIES) बायजू की एसोसिएट कंपनियों को लेकर निगेटिव सेंटीमेंट बनने लगे। बायजू की कमाई घटने लगी और नुकसान बढ़ने लगा, हर महीने 150 करोड़ रुपये का खर्च कर रही थी, जबकि कंपनी की कमाई केवल 30 करोड़ रुपये हो रही थी, इस प्रकार कंपनी को दिन प्रतिदिन करोड़ों रुपए का घाटा होने लगा और देखते-देखते कंपनी डूबने के कगार पर आ गई।

अब इतनी है इस कंपनी की वैल्यू: रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि कंपनी काफी संकट से गुजर रही है, एक समय पर इस कंपनी ने काफी मुनाफा कमाया था परंतु आज कंपनी में दिन प्रतिदिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है। अब इस कंपनी की (Valuation of Byju's) वैल्यूएशन को बीते साल के 22 अरब डॉलर से घटकार केवल 1 अरब डॉलर रह गई है ।