Ceiling Fan : ये हैं रिमोट वाले सस्ते पंखे, घर में दिखेंगे बेहद खुबसुरत
hrnewshub, Digital Desk - मार्च शुरू हो रहा है और उसके साथ-साथ हल्की-हल्की गर्मी का सिलसिला भी। ऐसे में गर्मी से पसीना-पसीना होने के लिए तैयार हैं? अगर नहीं, तो अभी से बढ़ने वाली गर्मी का इंतज़ाम करें और घर नया पंखा लाए। आजकल मार्केट में काफी समदार सीलिंग फैन (ceiling fan) मौजूद हैं, हालांकि पिछले कुछ सालों में सीलिंग फैन के साथ रिमोट कंट्रोल (remote control) भी मिलने लगा है। अगर आप अपने घर में एक ऐसा ही रिमोट कंट्रोल वाला सीलिंग फैन लगवाना चाहते हैं तो हम आज आपके लिए कुछ दमदार सीलिंग फैन लेकर आए हैं जो कम बजट में खरीदे जा सकते हैं।
Emflux Halcyon Lite 1200 mm BLDC Motor with Remote 3 Blade Ceiling Fan
इस लिस्ट में सबसे पहला फैन है Emflux Halcyon Lite 1200 mm BLDC Motor with Remote 3 Blade Ceiling Fan जो फ्लिपकार्ट (flipkart) पर मौजूद है। अगर बात करें प्राइस की तो इस फैन को ग्राहक ₹2,990 में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असल कीमत ₹3,999 है लेकिन फ्लिपकार्ट की तरफ से इसकी खरीदारी पर 25 परसेंट डिस्काउंट (discount) दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर (discount offer) के लागू होने के बाद ग्राहक बेहद किफायती कीमत में इसे घर ले जा सकते हैं। इस सीलिंग फैन में आपको काफी सारी खासियत देखने को मिल जाती है जिनमें बीएलडीसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और यह कम खर्च में ज्यादा समय तक चला जा सकता है। यह फैन अन्य फैंस की तुलना में ₹2000 ज्यादा बचा सकता है। इस फैन में आपको स्मार्ट रिमोट कंट्रोल मिलता है जिसकी बदौलत आप टर्बो स्लिप और स्पीड कंट्रोल (Turbo Slip and Speed Control) जैसे फीचर्स (features) को एक्सेस कर सकते हैं। आपको बता दें इस फैन को आप अपने घर और ऑफिस (office) में इस्तेमाल कर सकते हैं।
atomberg Renesa 1400mm BLDC Motor 5 Star Rated Ceiling Fan
इस लिस्ट में दूसरा फैन है atomberg Renesa 1400mm BLDC Motor 5 Star Rated Ceiling Fan जो अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत की बात की जाए तो ये 5,590 रुपये है लेकिन इसकी इसे 32 परसेंट डिस्काउंट के साथ ग्राहक सिर्फ 5,890 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं। इस फैन में आपको काफी सारी खासियतें देखने को मिल जाती हैं जिनमें 1400mm BLDC Motor लगी होती है। इसे 5 Star रेटिंग भी मिली हुई है। इसमें एक स्मार्ट रिमोट कंट्रोल मिल जाता है। इस फैन की खासियत ये है कि ये 65% तक बिजली की बचत करते हैं। इसमें LED लाइट्स भी देखने को मिल जाती हैं।