जारी हुआ Haryana सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, इस लिंक से चेक करे नंबर
hrnewshub, digital desk : हरियाणा लोकसभा आयोग (Haryana Lok Sabha Commission) ने सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट (Civil Judge Recruitment Preliminary Exam Result) जारी कर दिया है। जो की तीन मार्च 2024 को परीक्षा आयोजित हुई थी। रिपोर्ट्स के माध्यम से पता चला है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग जल्दी ही मुख्य लिखित परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों (short listed candidates) के रोल नंबर की घोषणा भी करने वाला है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि परिणाम कंप्यूटर जेनरेटेड है और इसकी तैयारी में उचित सावधानी बरती गई है।
बताया गया है कि यह भर्ती अभियान संगठन (recruitment campaign organization) में 174 पदों को भरेगा। पंजीकरण प्रक्रिया 5 जनवरी को शुरू हुई और 31 जनवरी, 2024 को समाप्त हुई। प्रारंभिक परीक्षा 3 मार्च, 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में- सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि 02 घंटे थी। परीक्षा में 125 प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक 4 अंक का था और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.8 अंक यानी 20% या कहें 1/5 अंक की निगेटिव मार्किंग थी। बताया गया है कि मुख्य परीक्षा 900 अंकों की होगी जिसमें पांच लिखित पेपर शामिल होंगे।
इन स्टेप को फॉलो कर देख सकते हैं परिणाम
HPSC द्वारा आयोजित हरियाणा सिविल सेवा प्रारंभिक (Haryana Civil Services Prelims) परीक्षा 2024 के नतीजों (HPSC Haryana Judiciary Result 2024) की घोषणा के साथ ही साथ फाइनल आंसर-की भी जारी कर दिए गए हैं, जिसे उम्मीदवार परिणाम लिंक में ही देख सकते हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार HPSC द्वारा आयोजित हरियाणा ज्यूडिशियरी प्रीलिम्स 2024 में सम्मिलित हुए थे, वे सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची (HPSC Haryana Judiciary Result 2024) में अपना रोल नंबर देखने के लिए उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट, highcourtchd.gov.in ( HPSC HCS (JB) प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिंक ) पर विजिट करें।