IPL 2024 Live score : विराट कोहली पर भारी पड़े Venkatesh Iyer, RCB की बुरी तरह हार
hrnewshub, digital desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच 10 नंबर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ, 29 मार्च को बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में (KKR) ने की जीत हासिल। इस मुकाबले में (KKR)को 183 रन का टारगेट मिला जिसने उसे आसानी से कर ली जीत हासिल, कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार यह दूसरी जीत रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मैच में हैदराबाद सनराइजर्स को चार से हराया।
29 March Match Highlights:
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए (Kolkata Knight Riders)कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। सुनील नरेन 22 गेंद में 47 और फिलिप सॉल्ट 20 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश (over) 30 गेंद में 50 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में 39 रन बनाए। रिंकू 5 रन बनाकर आउट हुए ।
RCB Highlights:
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली पारी लेते हुए, 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इस मैच में सबसे ज्यादा अधिक रन विराट कोहली ने बनाई उनका रन रेट 83 रहा। RBC ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया। कप्तान फाफ डुप्लेसी 6 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुआ। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ 33 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज(Glen Maxwell) ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार ने केवल तीन रन बनाए और आउट हो गया। अनुज रावत ने भी सिर्फ तीन रन बनाए।