Hr News Hub

IRCTC : रेलवे ने जारी की लिस्ट, अप्रैल महीने रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

Indian Railways Latest Update : अगर आप भी रेलवे में सफर (traveling in railway)करना ऑफलाइन कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे खास अपडेट के बारे में जो रेलवे विभाग द्वारा जारी किया गया है। अभी रेलवे ने एक नई लिस्ट (Railways cancel train list)जारी की है। जिसमें बताया गया है कि अप्रैल महीने में कौन-कौन सी ट्रेनेंरद्द रहेगी...
 | 
IRCTC : रेलवे ने जारी की लिस्ट, अप्रैल महीने रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

hrnewshub, digital desk :

भारतीय रेलवे अपनी यात्रियों को समय-समय पर रेलवे से जुड़े ताजा अपडेट (indian railway latest updates) जारी करता रहता है। अब फिर रेलवे ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है और बताया है कि अप्रैल महीने में इतनी ट्रेन में रद्द रहेगी, हाल ही में, खबर आ रही है कि रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी रेल में सफर करने आप प्लान कर रहे हैं तो सफर करने से पहले आपको इस लिस्ट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। रेल प्रशासन के मुताबिक स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग काम होना है जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है। जानें किस-किस ट्रेन को किया गया कैंसिल?


 
ये ट्रेनें की गई कैंसिल:


06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 22 अप्रैल तक कैंसिल की गई।
11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 से 22 अप्रैल तक सेवा में नहीं होगी।
11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी।
22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 10, 13, 17 और 20 अप्रैल के लिए कैंसिल कर दी गई है।
22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 11, 16, 18 और 23 अप्रैल को रद्द रहेगी।
22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को सेवा में नहीं होगी।
22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 15 अप्रैल और 21 अप्रैल को दोनों तरफ के लिए नहीं चलेगी।
13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 8 और 15 अप्रैल को और 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 10 और 17 अप्रैल को नहीं चलेगी।
19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस को 8 अप्रैल और 15 अप्रैल के लिए रद्द कर दिया है।
19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को सेवा में नहीं होगी।
18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 12 और 19 अप्रैल के लिए कैंसिल कर दी गई है।
18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को रद्द कर दिया है।
पश्चिम मध्य रेल से कई ट्रेनों को कैंसिल तो कर दिया गया है लेकिन यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए रेल विभाग ने 139 पर संपर्क करने की सलाह दी है।