Hr News Hub

Bajaj Latest Bikes : आज लॉन्च होने जा रही बजाज की यह खास बाइक, मिलेंगे अनगिनत फीचर्स

Bajaj Pulsar N250 : वाहन निर्माता कंपनी बजाज (Vehicle manufacturer Bajaj) कई सालों से दो पहिया मार्केट में राज कर रही है। इसके व्हीकल्स की डिमांड (demand for vehicles) दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि यह कंपनी कम कीमत में एडवांस्ड फीचर्स (Advanced features at low price) लोगों को उपलब्ध करवा रही है। ऐसे में अगर आप भी बजाज की बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बजाज की उस खास बाइक (special bike of Bajaj) के बारे में जो आज यानी 10 अप्रैल को लांच होने वाली है।
 | 
Bajaj Latest Bikes : आज लॉन्च होने जा रही बजाज की यह खास बाइक, मिलेंगे अनगिनत फीचर्स

hrnewshub, digital desk : व्हीकलस की बढ़ती डिमांड (Increasing demand for vehicles) को देखते हुए कंपनियां हर रोज नई-नई बाइक्स व कारें लॉन्च करती जा रही है। कंपनियों के बीच आपसी कंपटीशन (Mutual competition between companies) के बढ़ते हुए हर रोज़ नए-नए ऑफर्स (vehicles new offers) भी प्रदान किया जा रहे हैं। ऐसे में अगर आपकी बाइक खरीदने प्लान (bike buying plan) कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं बजाज की उसे खास बाइक के बारे में जो आज भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखने जा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं बजाज पल्सर न 250  (Bajaj Pulsar N 250) की। सूत्रों से पता चला है कि इस बाइक में अनगिनत फीचर (Bajaj Pulsar N 250 Features) मिलने वाले हैं। तो आईए जानते हैं उनके बारे में गहराई से।

स्पाई इमेज से पता चलता है कि नई 2024 बजाज पल्सर N250 नए इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन सेटअप के साथ आएगी। पल्सर NS200 की तरह, इसमें भी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी  (smartphone connectivity features) , टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट को सपोर्ट करने वाला फुल LCD कंसोल मिल सकता है। इस यूनिट में ब्लैक एंड व्हाइट लेआउट के बजाय ब्लू बैकलाइट मिलने की संभावना है। यह ट्रिप मीटर, टैकोमीटर और ओडोमीटर रीडिंग के साथ-साथ रियल-टाइम रीडआउट, जैसे- इंस्टेंट फ्यूल एफिशिएंसी और डिस्टेंस टू एम्प्टी जैसी जानकारी भी दे सकता है।


 

नई 2024 बजाज पल्सर N250 में समान 249.07cc एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 24.5PS पावर और 21.5Nm टॉर्क देता है। इन सभी अपडेट्स के साथ नई 2024 बजाज पल्सर की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है। 

 

 

 


नई N250 में अब पहले वाला ब्लैक्ड-आउट इंजन और एग्जॉस्ट नहीं मिलेगा। एग्जॉस्ट को अब ब्रश्ड मेटल फिनिश दिया जा सकता है। बाइक को नए कलर ऑप्शन्स भी मिल सकते हैं। अभी ये सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक में आती है, लेकिन नई वाली में और भी कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।